IPL 2024 Schedule : IPL 2024 के 17 दिनों का शेड्यूल जारी हुआ CSK-RCB के बीच खेला जायेगा पहला मैच

IPL-2024-Schedule-indian-premier-league-season-17-fixtures-date-matches-and-many-more

IPL 2024 Schedule : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल (IPL 2024) के आगामी सीजन के लिए गुरुवार को शेड्यूल जारी कर दिया है। बीसीसीआई (Board of control for cricket in INDIA) ने शुरुआती 17 दिन के मैचों के शेड्यूल का ऐलान किया है

Indian Premier League 2024

IPl 2024 Schedule : बीसीसीआई (BBCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL) के 17वें सीजन का शेड्यूल का जारी कर दिया है। आईपीएल 2024 (IPL 2024) का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RBC) के बीच चिन्नास्वामी में खेला जाएगा। हम आपको बता दें कि टूर्नामेंट के शुरुआती 17 दिन के मैचोंका शेड्यूल का जारी कर दिया है।

मार्च से लेकर मई तक लोकसभा चुनाव होने हैं, जिसके कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पूरे शेड्यूल की घोषणा बाद में करेगा। बीसीसीआई ने कुल 21 मैचों का शेड्यूल का जारी कर दिया है। पहला मुकाबला 22 मार्च को 8 बजे से खेला जाएगा, जिसके बाद दोपहर के मैच 3 बजकर 30 मिनट पर और शाम के मुकाबले 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे। इस दौरान सभी फैंस को कुल चार डबल हेडर मैच देखने को मिलेंगे।

गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स 22 मार्च को आईपीएल 2024 के शुरुआती मैच में एमए चिदंबरम स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मेजबानी करेगी।टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा. जबकि बाकी मैच सामान्य दिनचर्या का पालन करेंगे: शाम के खेलों के लिए भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे और, डबल-हेडर वाले दिनों में शुरुआती गेम के लिए भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे।

कुल मिलाकर, 74 मैच खेले जाएंगे, जिनमें चार प्लेऑफ़ मैच शामिल हैं।

WPL 2024 : 23 फरवरी से शुरू होगा महिला प्रीमियर लीग, यहां जानें पूरा शेड्यूल

17 दिनो का शेड्यूल कुछ इस प्रकार है

मैचदिनांकस्टेडियमसमय
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु22 मार्च,चेन्नईरात 8.00 बजे
पंजाब किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स 23 मार्चमोहालीदोपहर 3.30 बजे
कोलकाता नाइट राइडर्स vs सनराइजर्स 23 मार्चकोलकाताशाम 7.30 बजे
राजस्थान रॉयल्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स, 24 मार्चजयपुरदोपहर 3.30 बजे
गुजरात टाइटन्स vs मुंबई इंडियंस24 मार्चअहमदाबादशाम 7.30 बजे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs पंजाब किंग्स  25 मार्चबेंगलुरुशाम 7.30 बजे
चेन्नई सुपर किंग्स vs गुजरात टाइटन्स26 मार्चचेन्नईशाम 7.30 बजे
सनराइजर्स हैदराबाद vs मुंबई इंडियंस 27 मार्चहैदराबादशाम 7.30 बजे
राजस्थान रॉयल्स vs दिल्ली कैपिटल्स28 मार्चजयपुर शाम 7.30 बजे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs कोलकाता नाइट राइडर्स 29 मार्चबेंगलुरु शाम 7.30 बजे
लखनऊ सुपर जायंट्स vs पंजाब किंग्स 30 मार्चलखनऊशाम 7.30 बजे
गुजरात टाइटन्स vs सनराइजर्स हैदराबाद 31 मार्चअहमदाबाददोपहर 3.30 बजे
दिल्ली कैपिटल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स 31 मार्चवाइजैगशाम 7.30 बजे
मुंबई इंडियंस vs राजस्थान रॉयल्स1 अप्रैलमुंबईशाम 7.30 बजे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs लखनऊ सुपर जायंट्स2 अप्रैल बेंगलुरुशाम 7.30 बजे
दिल्ली कैपिटल्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स 3 अप्रैलवाइजैगशाम 7.30 बजे
गुजरात टाइटन्स vs पंजाब किंग्स4 अप्रैलअहमदाबादशाम 7.30 बजे
सनराइजर्स हैदराबाद vs चेन्नई सुपर किंग्स 5 अप्रैलहैदराबादशाम 7.30 बजे
राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु6 अप्रैलजयपुरशाम 7.30 बजे
मुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स7 अप्रैलमुंबईदोपहर 3.30 बजे
लखनऊ सुपर जायंट्स vs गुजरात टाइटन्स7 अप्रैललखनऊशाम 7.30 बजे

बाकी के मैचो का ऐलान कब

आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल पहले ही कह चुके थे कि आईपीएल 22 मार्च से होगा. और आईपीएल का शेड्यूल टुकड़ों में आएगा. सबसे पहले आईपीएल के पहले चरण के शेड्यूल की घोषणा किया जायेगा, उसके बाद चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद ही आईपीएल के दूसरे शेड्यूल का ऐलान किया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *